A description of my image rashtriya news ग्राम देड़तलाई में सामुदायिक भवन निर्माण का कार्य नही हुआ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ग्राम देड़तलाई में सामुदायिक भवन निर्माण का कार्य नही हुआ







बुरहानपुर  (आनंद राठौड़)     ग्राम देड़तलाई में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए अजा अजजा विभाग अनुसूचित जनजाति सघन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत ₹10 लाख की राशि वर्ष 2018 में स्वीकृत हुई थी इस राशि से गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण होना था लेकिन पंचायतों द्वारा यह राशि जून 2019 में 6 लोगों के खाते में डाल दी गई
खाता धारक कृष्णा कास्डेकर ₹1 लाख 20 हजार, अनिल सुखराम ₹80 हजार, वैभव भाले ₹30 हजार, अनिकेत मंडलकर ₹80 हजार, नेशनल हार्डवेयर ₹1 लाख 5 सौ और साई ट्रेडर्स ₹2 लाख 54 हजार सामग्री के नाम पर निकल चुके हैं 
लेकिन हाल में स्थिति यह है कि सामुदायिक भवन के लिए जगह का चयन भी नहीं हो पाया है इसके अलावा गांव में दो सामुदायिक भवन और भी बने हुए हैं जहां पर पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण बड़े कार्यक्रम नहीं हो पाते हैं दो में से एक सामुदायिक भवन देडतलाई बुरहानपुर मार्ग पर बैंक आफ इंडिया के बगल में बना हुआ है जिसको की पंचायत ने किसी व्यापारी को दे रखा है दूसरा सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 11 में बना हुआ है जहां चारों ओर गंदगी पसरी हुई है और जगह की कमी की वजह से वहां पर कोई आयोजन नहीं हो पाते है

वर्तमान स्थिति में गांव की जनसंख्या के आधार पर अगर देखा जाए तो एक बड़े खुले मैदान में बने हुए सामुदायिक भवन की आवश्यकता है गांव में जिस परिवार में शादी विवाह जैसे मांगलिक आयोजन होते हैं वह लोग गांव के बाहर बनी हुई प्राइवेट स्कूलों में या तो देडतलाई से 2 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र की आश्रम में हजारों रुपए खर्च कर कार्यक्रम करते हैं यही व्यवस्था अगर गांव में हो जाए तो परिवारों का हजारों रुपया बचेगा और जो गरीब परिवार व्यवस्था नहीं कर पाते उनको इससे ज्यादा लाभ मिलेगा






भवन निर्माण के लिए गांव में कई हेक्टेयर शासकीय भूमि खाली पड़ी हुई है जिस पर लोग अवैध अतिक्रमण कर रहे हैं पंचायत अगर चाहे तो ऐसी जगह पर सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य करवा सकती है लेकिन यहां पर इसके विपरीत हो रहा है जनता ने जिन्हें गांव और क्षेत्र के विकास के लिए चुना है वही लोग विकास को चूना लगा रहे हैं

सामुदायिक भवन से जो राशि निकाली गई है वह सामग्री के लिए एडवांस दिया गया है इस वर्ष भारी बारिश के चलते काम प्रारंभ नहीं कर पाए अगले सप्ताह से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य चालू कर देंगे
*सचिव किशन दुसाने*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.