ग्राम अमुल्ला खुर्द में आगा खान संस्था द्वारा परंपरागत अनाज एवं पोषण कार्यशाला कार्यक्रम किया गया जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला संघ सक्ति सामिल हुई।
कई प्रकार के रोगों से बचाया जा सकता है आज के समय का खाना और पुराने समय मे खाये जाने वाला अनाज के बारे में बताया गया एवं उनसे होने वाले फायदे के बारे में बताया गया परंम्परागत अनाज सेवन करने से शरीर स्वस्थ रहता है ।
जिसने ग्राम डानगुरला,टेलियाथड, झोलपुरा, मझगांव, केरपनी,आदि गांव से महिलाएं एकत्रित होक परम्परागत अनाज के बारे में जाना ।जिसमे संस्था प्रमुख त्रिलोक गुप्ता,चंद्रिका निसाद, पवन कुशवाह,एवं संस्था स्टाप मौजूद थे । जिनके माध्यम में ग्रामीण महिलाओं कोअनाज में पायेजाने वाले पौष्टिकता के बारे में बताया गया एवं सभी को भोजन करवाया गया एवं गांव में पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई
कोई टिप्पणी नहीं