A description of my image rashtriya news कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया








बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान
बुरहानपुर  (राजुसिह राठौड़ 9424525201)           23 दिसम्बर, 2019 - आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित श्रीमती मेघा भिडे़ द्वारा पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के संबंध में बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों को जानकारी प्रदान की गई।  








कार्यशाला में कलेक्टर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई को निर्देशित किया गया कि जिले में ऐसे आकडे़ एकत्र करें कि कितने लोग गर्भपात करवाते है एवं उनकी जांच करवाये साथ ही समस्त मेडिकल स्टोर्स को पत्र लिखा जाये कि किसी भी ग्राहक को बिना डॉक्टर की पर्ची के प्रेग्नेंसी संबंधी दवाईयां ना प्रदाय की जाये साथ ही जितनी दवाईयां दी जा रही है उनका रिकार्ड पृथक रूप से संधारित किया जाये।
कार्यशाला में कलेक्टर द्वारा यह भी कहा गया कि जिले के संबंधित अन्य जिलों के जिला कलेक्टर को पत्र लिखा जायेगा कि गर्भपात संबंधी गतिविधियां की क्या स्थिति है। कार्यशाला में कलेक्टर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत जागरूकता अभियान चलाने एवं अन्य क्लिनिकों को निर्धारित दिशा-निर्देशों एवं नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में बेटी बचाओ को लेकर संबंधित समस्त सदस्यों द्वारा सुझाव आमंत्रित किये गये। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई, श्री हितेश शाह, जिले के स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित संबंधित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.