गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली मैं नागरिकता संशोधन बिल को लेकर उपजे विवाद को ध्यान में रखकर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली मैं नागरिकता संशोधन बिल को लेकर उपजे विवाद को ध्यान में रखकर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं सम्मानित नागरिकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा लोगों से नागरिकता संशोधन बिल को लेकर आपसी भाईचारा बनाए रखते अमन शांति बनाए रखने की अपील की गई। साथ ही लोगों से कहा गया कि किसी भी बिल को लेकर विसंगतियां हो सकती है।
परंतु उसका विरोध शांतिपूर्वक ज्ञापन आदि के माध्यम से किया जाना एक उचित माध्यम होता है। आपसी भाईचारे या क्षेत्र में अशांति बनाने से किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता। पुलिस एवं प्रशासन हमेशा सरकार एवं जनता का प्रतिनिधित्व करता है। सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाते हुए जनता की परेशानियों को सरकार तक पहुंचाने के लिए सदैव तत्पर रहता है। अगर किसी भी क्षेत्र के नागरिक को बिल से लेकर अगर कोई समस्या है। तो वह अपनी बात ज्ञापन के माध्यम से देते हुए हमारे पास तक पहुंचा
सकता है। जिसे हम सरकार तक पहुंचाकर सरकार को क्षेत्र की जनता की परेशानियों से अवगत कराने का कार्य करने के लिए सदैव तत्पर है। जिस पर लोगों ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण आश्वासन एवं भरोसा उपस्थित क्षेत्राधिकारी उप जिलाधिकारी को दिया
ब्रेकिंग न्यूज़
अतुल त्यागी जिला प्रभारी
रिंकु सैनी रिपोर्टर
कोई टिप्पणी नहीं