खकनार तहसील के साई मंदिर परिसर में स्थित सभाग्रह में शुक्रवार को अखिल भारतीय कोरकू परम्परारिक कैलेंडर का विमोचन
किया जायेगा जिसमे राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय लेवल के खिलाडिय़ों को पुरस्कार से सम्मनित से लेकर कोरकू बोली संस्कृति रीति रिवाज का विचार भी किया जायेगा जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग के फूलचन्द बारस्कर व नेपनागर विधायक सुमित्रा कास्डेकर उपस्थित रहेंगे
कोई टिप्पणी नहीं