पूर्व मंत्री विजय शाह का समाज द्वारा पुतला दहन कर सख्त चेतावनी देते हुवे समाज के जिला अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने कहा की
बुरहानपुर म प्र बुरहानपुर विधायक शेरा भैया के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले पूर्व मंत्री विजय शाह का समाज द्वारा पुतला दहन कर सख्त चेतावनी देते हुवे समाज के जिला अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने कहा की अपना बयान वापस लेकर समाज से माफी मांगे।
विजय शाह हमारे आदरणीय भैया जी के खिलाफ जो अभद्र टिप्पणी की गई है उससे पूरा समाज आज और संपूर्ण समाज विजय शाह की निंदा करता है तू जैसा पहले अपने गिरेबान में झांके लगातार छह बार विधायक रहने के बाद भी उनके संपूर्ण क्षेत्र में कुपोषण गरीबी बेरोजगारी आदमी और शिक्षक पर अत्याचार हो रहा है वहां तो कुछ नहीं कर पाए यहां आकर निकम्मी बातें कर रहा है शराब के नशे में उल्टी सीधी बातें बोल रहा है हम इसकी संपूर्ण राजपूत समाज निंदा करते हैं करते हैं।
rashtriya news



कोई टिप्पणी नहीं