A description of my image rashtriya news किसान विरोधी है केंद्र सरकार...... 28 सांसद कर रहे है नोटंकी.......रघुवंशी. - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

किसान विरोधी है केंद्र सरकार...... 28 सांसद कर रहे है नोटंकी.......रघुवंशी.













बुरहानपुर म प्र (राजुसिह राठौड)  केंद्र की मोदी सरकार हमेशा से ही किसान विरोधी रही है,पिछले 5 साल में इसने किसानों से वोट लेकर केवल छलने का काम किया है,किसानों ने इनके राज में आत्महत्याएं की,मरे हुए चूहे खाने को मजबूर करने वाली इस आतताई सरकार के मंत्रियो ने हमेशा किसानों मजाक बनाया है पर मदद नही की है,केंद्र ने हमारी इस मांग पर ध्यान देकर तत्काल किसानों को राहत प्रदान नही की तो हम सड़क पर उतरकर किसानों के साथ विरोध करेंगे।






उक्त आक्रोशित उदबोधन देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने प्रदेश के 28 भाजपाई सांसदों को भी नोटंकी बाज बताते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों ने 29 में से 28 सांसद दिए इसके बावजूद वे किसानों की आवाज उठाने के केवल फोटो बाजी में लगे है,अपने बयानबाजी के माध्यम से किसानों को बरगलाने का काम कर रहे है,किन्तु प्रदेश का किसान जान चुका है कि मात्र 9 माह में अपने वचन पर खरी उतरने वाली कमलनाथ सरकार ही है जो उनके सुख दुख में उनके साथ है, ओर इसी विश्वास के चलते पूरे प्रदेश में भाजपा के किसान आंदोलन बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए ,पूरे प्रदेश के किसानों ने उनसे दूरी बना ली।





श्री रघुवंशी आज प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर  जिला कांग्रेस के तत्वाधान में एक आंदोलन को संबोधित कर रहे थे।
प्रदेश के किसानों को मिलने वाली राशि मे भारी कटौती करने के विरोध में आज महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सोपा गया,जिससे पूर्व कई वक्ताओं ने यहाँ संबोधित किया ,विधायक श्रीमती सुमित्रा कासडेकर एव पूर्व विधायक श्री हामिद काजी ने स्थानीय सांसद सहित प्रदेश के भाजपाइयो को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनमे जरा भी गैरत हो और किसानों से जरा भी हमदर्दी हो तो केंद्र सरकार का विरोध कर उनके लिए राशि लाये,यहां कमलनाथ जैसे व्यक्ति के जनकार्यो में बाधा ना डाले।
अधिवक्ता श्री इदरीस खान,उबेद शेख,अशोक पाटिल,भास्कर महाजन,हेमन्त पाटिल आदि ने भी सभा को संबोधित किया।





ज्ञापन का वाचन ग्रामीण अध्यक्ष किशोर पाटिल ने किया,कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अजय उदासीन ने एवं आभार युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद आमोदे ने किया।
इस अवसर पर प्रतिपक्ष नेता अकील औलिया, गौरी शर्मा,सरिता भगत,तसनीम मर्चेंट,आदि उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.