बुरहानपुर जिले के ग्राम पंचायत अंतर्गत प्रा,शाला घागरला में बच्चो से बर्तन धुलाया जाता है।
बच्चो से बर्तन धुलाया जाता है।
बुरहानपुर जिले के नेपानगर तहसील स्थित ग्राम पंचायत घाघरला में संचालित हो रही प्राथमिक स्कूल में बच्चों द्वारा भोजन के बर्तन धुलवाया जा रहे हैं साथ ही हैंडपंप से पानी भी निकलवाया जा रहा है ।
मासूम नौनिहालों को जहां उनके माता-पिता ज्ञान प्राप्त करने के लिए स्कूल में भेजते हैं वहां पदस्थ शिक्षक द्वारा बच्चों के साथ अन्याय किया जा रहा है बच्चों से काम करवाए जाने का मामला आए दिन प्रकाश में आते रहा है ,।
देखना है कि मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारी क्या कुछ कदम उठाते हैं।
यहा समय पर भोजन नही दिया जाता ,मीनू के अनुसार भोजन नही दिया जाता,कभी कभी तो भोजन ही नही दिया जाता,बच्चो से भोजन के झूठे बर्तन धुलवाया जाता है।
उक्त समस्या से निजात दिलाई जा पायगी या नही।
कोई टिप्पणी नहीं