मानव सेवा संस्था द्वारा सर्वधर्म दिवाली मिलन समारोह संपन्न, अयोध्या फैसले को लेकर देशवासियों से की अपील।*
पदाधिकारियों ने विशेष रुप से अयोध्या मामले को लेकर शहर सहित देशवासियों से अपील की है कि फैसला जिस किसी के भी पक्ष में आए उसे सहज स्वीकार करें और देश मे अमन चेन और भाईचारा बनाए रखें किसी के भेहकावे मे ना आए और ना ही अफवाहों पर ध्यान दे। इस दौरान अध्यक्ष ऊषा अग्रवाल, उमेश जंगाले, अत्ताउल्लाह खान शहनाज अंसारी, प्रेमलता सांकले, रजनी गट्टानी, व्हीएन मोदी, गणपत दास चौधरी, मनसूर सेवक, अरुण जोशी, कीर्ति मेहता, एमएन पटले, रमेश धुआंधार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं