A description of my image rashtriya news यह कैसा मंजर चौड़ी पुलिया से नीचे बाइक सवार पुलिस ने बचाई - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

यह कैसा मंजर चौड़ी पुलिया से नीचे बाइक सवार पुलिस ने बचाई







बुरहानपुर म प्र (राजुसिह राठौड)मोटर साइकिल  से असीरगढ़ से बुरहानपुर की ओर आ रहे दो व्यक्ति चौड़ा नाला पुलिया पर से नीचे गिर गए जिसमें  कैलाश पिता गजेंद्र सिंह गोसाई उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मालवीय टांडा तहसील शाहपुर जिला  बुरहानपुर एवं सूरज पिता छगन भिलाला उम्र 35 वर्ष निवासी सदर के चौड़ा नाला पुलिया





 के ऊपर से नीचे पानी में गिर गए जिससे कैलाश को सिर हाथ कमर व पीठ मैं गंभीर चोट आई है जिसे एसआई मांगीलाल बर्डे आरक्षक 338 जितेंद्र आरक्षक 231 इरफान आरक्षक 270 






जितेंद्र पाल द्वारा चौड़ा नाला से निकालकर हाईवे वाहन से प्राथमिक उपचार कर निंबोला की 108 में मेन हॉस्पिटल वास्ते भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.