आयोध्या के फेसले को देखते हुए फ्लैग मार्च निकला*
बुरहानपुर म प्र (राजुसिह राठौड)आयोध्या के फेसले को देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम बुरहानपुर से फ्लैग मार्च निकला गया जो शहर के विभिन्न मार्ग फूल चौक, पांडूमल चौराहा, राजपुरा गेट कमल चौक ,गांधी चौक ,सुभाष चौक ,सिंधीपुरा गेट होते हुए गणपति नाका स्तिथ गणपति मंदिर पर समाप्त हुआ जिसमे उच्च अधिकारी सहित अन्य पुलिस जवान भी शामिल रहे। बता दे की त्योहारों एवं अयोध्या मामले को लेकर जिले मे धारा 144 लागू है जिसको देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है।
कोई टिप्पणी नहीं