बुरहानपुर हाईटेक मंगल भवन में मनेगा 3 नवंबर को श्री राजराजेष्वर सहस्त्रबाहु महाराज की जयंती
बुरहानपुर म प्र (राजुसिह राठौड) हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलाल समाज के गरीब बेटा और बेटी की शादी के लिए समाज आर्थिक मदद करेगा। जो निर्धन परिवार से होगा उसके यहां शादी के लिए सहायता राशि के साथ मंगल भवन में अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि शादी में कोई कौर-कसर न रह सकें। इसके लिए समाज के संपन्न सदस्य राशि एकत्रित करके अपना खुद का बैंक बनाएंगे।
ये बात वास्तुशिल्प गेस्ट हाउस में शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस में समाज के सचिव व इंजीनियर प्रवीण चौकसे ने कही। चौकसे ने कहा समाज के बैंक की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। जल्द ही सदस्य इसमें राशीदान देंगे। बैंक में रूपयों से समाज के गरीब व निर्धन के बच्चों की शादी के लिए रूपए दिए जाएंगे।
ताकि बैंक के इन रूपयों से मंगल भवन में किराए सहित अन्य सुविधाएं उसे मिल सकें। प्रेसवार्ता का संचालन मीडिया प्रभारी संतोष जायसवाल ने किया।
प्रदेश में एकमात्र होगा हाईटेक मंगल भवन
कोषाध्यक्ष राजेश शिवहरे ने कहा 3 नवंबर 2019 रविवार को शाम 4 बजे होने जा रहें इस आयोजन में जिले के समस्त समाज जन सहभागिता करेंगे। ये हाईटेक मंगल भवन फिलहाल प्रदेश में कहीं नहीं है। समाज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौकसे ने बताया की यह मंगल भवन समाज सहित अन्य समाज के लोगो के लिए भी उपलब्ध रहेंगा।
कोई टिप्पणी नहीं