A description of my image rashtriya news स्टेडियम से निकलने के बाद कदमताल कर रहे स्वयंसेवक अलग अलग रास्तों पर चले गए और जय स्तंभ चौराहा पर तीन रास्तों से पहुंचे तो यह त्रिवेणी संगम हुआ । - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

स्टेडियम से निकलने के बाद कदमताल कर रहे स्वयंसेवक अलग अलग रास्तों पर चले गए और जय स्तंभ चौराहा पर तीन रास्तों से पहुंचे तो यह त्रिवेणी संगम हुआ ।





बुरहानपुर (राजुसिह राठौड)बुरहानपुर शहर में नेहरू स्टेडियम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पद संचलन निकाला गया ।

 स्टेडियम से निकलने के बाद कदमताल कर रहे स्वयंसेवक अलग अलग रास्तों पर चले गए और  जय स्तंभ  चौराहा पर तीन रास्तों से पहुंचे तो यह त्रिवेणी संगम हुआ ।

यह नजारा देखने लायक रहा जगह-जगह पर संचालन कर रहे  स्वयंसेवक संघ पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।

 हजारों स्वयंसेवक संघ संचलन में शामिल हुए पथ संचलन से पहले स्टेडियम पर बौद्धिक हुआ,

देशभक्ति से ओत-प्रोत और शौर्य व साहस की गाथा का जीवंत दर्शन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन। 

हजारों से ज्यादा कतारबद्ध स्वयंसेवक, सिर पर काली टोपी, हाथों में लाठियां और कदम से कदम मिलाते हुए घोष की ओजस्वी धुनों पर जब नगर भ्रमण पर निकले तो देखने वाले देखते ही रह गए। हर तरफ भारत माता के वीर सपूतों का देखने भीड़ लग गई। हर धर्म, जाति व सम्प्रदाय के लोगों ने स्वयंसेवकों की हौंसला अफजाई करते हुए उनका क्षेत्र में तालियों से स्वागत किया। यह नजारा दोपहर 3:00 बजे से ही  बुरहानपुर शहर के नेहरू स्टेडियम पर देखने को मिला

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.