नेपानगर एस डी एम विशा वाधवानी ने की माता रानी की पूजा अर्चना
नेपानगर मे नवरात्रि का महापर्व बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं नेपानगर के वार्ड क्रमांक:- 06 में जय माता दी ग्रुप, ई-टाइप व्दारा आयोजित भी माता की स्थापना की गयी हैं।*
*जय माता दी ग्रुप, ई-टाइप के अध्यक्ष नीरज करोसिया ने बताया कि इस महापर्व मे पंचमी के अवसर पर मातारानी की आरती नेपानगर एसडीएम आदरणीय विशा वाधवानी जी व्दारा की गयी।*
*इस अवसर पर कुलदीप श्रीवास्तव जी,धीरज ठाकुर जी,विजय अहिरवार जी,मयंक दावरे जी,नितीन केल्दे जी,संदिप करोसिया जी,विक्की परते जी,सोनू कश्यप जी,करण ठाकुर जी उपस्थित थे।*
कोई टिप्पणी नहीं