तड़वी भील समाज का मेधावी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन
जिला बुरहानपुर के ग्राम सिंधखेड़ा(गोपालपुरा) मैं हर वर्ष की तरह तड़वी भील समाज का मेधावी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा१०वी,१२वी, ग्रेजुएशन एवं व्यवसायिक परीक्षा से चयनित छात्र छात्राओं को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया गया इसमें ग्राम मोहम्मद पुरा के छात्र नसीर मेहरबान तडवी ने कक्षा १२वी मे84% अंक प्राप्त करके अपने गांव और समाज का नाम रोशन किया । वही ग्राम झापरपुरा की छात्रा
इनका सम्मान मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया समाज के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को शाल श्रीफल देकर पुष्प हार से सम्मानित किया गया महाराष्ट्र जलगांव से आई हुई डॉक्टर आयशा तड़वी ने विशेषकर बालिका शिक्षा पर संबोधित किया इनका सम्मान विशेष अतिथि द्वारा किया गया।
महाराष्ट्र जलगांव से आए हुए मुख्य अतिथि एडवोकेट याकूब साइबो तड़वी, सेल टैक्स ऑफिसर नासिर अकबर तडवी, वाहिद महबूब तड़वी(पुलिस) डॉक्टर सलीम तडवी इनका विशेष योगदान रहा । समाज के चाहते और शुभचिंतक विशेष अतिथि एडवोकेट उबेद शेख साहब और शेख आमद, और हाजी साहब फरीद खान तड़वी इनका भी विशेष योगदान रहा। आदिवासी एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर अपना योगदान दिया। मध्य प्रदेश के तड़वी भील युवा संगठन की सभी सदस्य शब्बीर तडवी, वाहिद तड़वी, जहांगीर तड़वी, मोहम्मद तड़वी, फिरोज तडवी, हसन तड़वी आदि ने एवं ग्राम सिंधखेड़ा(गोपालपुरा) के युवा सदस्यों ने सामूहिक सहभागिता देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन वाहिद तडवी ने किया।.
कोई टिप्पणी नहीं