आबकारी विभाग ने दी दबिश और किये प्रकरण दर्ज
बुरहानपुर म प्र (राजुसिह राठौड)जिला कलेक्टर महोदय जिला बुरहानपुर श्रीमान राजेश कुमार कौल के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री एम के शर्मा के मार्गदर्शन एवं सुनिल भोजने सहायक जिला आबकारीके त्वरित योजना आबकारी वृत दक्षिण बुरहानपुर द्वारा ताप्ती नदी के किनारेग्राम बलवाड़ा टेकरी में झाड़ियों के अंदर से 280 लीटर महुआ जप्त एवं 17 लीटर हाथ भट्टी जप्त करओ 05 प्रकरण धारा 34(1)के दर्ज किए।
शिकारपुरा में आरोपी अशोक एवं अनिता बाई के घर दबिश देकर कुल 13 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त कर प्रकरण कायम किये गए।
कार्यवाही में उपनिरीक्षक आर एस तिवारी आरक्षक राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव शामिल रहे।
दो आरोपियों सहित सात प्रकरण दर्ज जप्त माल की कीमत 17900 है।
कोई टिप्पणी नहीं