थाना खकनार पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर
बुरहानपुर(राजुसिह राठौड)थाना खकनार पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर अशोक पिता सीताराम भामरे उम्र 54 वर्ष निवासी खकनार कला को अवैध रूप से सट्टा लिखते सट्टा पर्ची 2840 रुपए नगद जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई एवं खाईवाल मधु नेपाली के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी थाना प्रभारी केपी धुर्वे के निर्देशन मैं प्रधान आरक्षक शैलेश पाल आरक्षक सुखलाल आरक्षक संदीप काशडे की विशेष भूमिका रही थाना खकनार पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की जाएगी
थाना खकनार पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध लगातार चेकिंग कर कार्रवाई की जा रही है गणेश पिता बुरा उम्र 35 वर्ष निवासी नांदुरा कला थाना खकनार खकनार को शराब पीकर वाहन चलाते पाया जाने पर मेडिकल परीक्षण कराया जाकर धारा 185 एमवी एक्ट के तहत मोटरसाइकिल जप्त कर कार्रवाई की गई।
कोई टिप्पणी नहीं