*बुरहानपुर आम जनमानस की समस्या को लेकर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह पैदल ही पहुंचे*
बुरहानपुर(राजुसिह राठौड) आम जनमानस की समस्या को लेकर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह पैदल ही पहुंचे जनपद कार्यालय
बुरहानपुर के आजाद नगर वार्ड क्रमांक 12 मैं पानी पीने के पानी की समस्या को लेकर महिला एवं पुरुषों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए शेरा भैया को बतलाया कि हमारे मोहल्ले में 15 दिनों से पीने का पानी नहीं मिल रहा है एवं सफाई भी कहीं सालों से नहीं हुई इस संबंध में ग्राम
पंचायत वालों को कहा कि पानी एवं साफ सफाई के लिए उचित व्यवस्था करें किंतु किसी प्रकार से कोई सुनवाई नहीं हुई ,तब जाकर वार्ड वासियों ने अपनी समस्या शेरा भैया को सुनाई तथा विधायक जी ने सीधे जनपद सीओ के कार्यालय पहुंचकर जनपद सी ओ के के खेड़े जी से बात कर समस्या का समाधान करवाया ।
कोई टिप्पणी नहीं