बुरहानपुर शहर में सिटी बस का शुभारंभ अधिकारी एवं नेताओ ने किया सफर
बुरहानपुर – नगर निगम द्वारा पिछले 5 वर्षो से बुरहानपुर नगर में सिटी बस (City Bus Burhanpur) चलाने का प्रोजेक्ट आज सार्थक हो चुका है। बुरहानपुर जिले में 1 सिटी बस का शुभारंभ किया गया जिस अवसर पर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, कलेक्टर राजेष कौल, महापौर अनिल भौसले सहित नगर निगम कमिशनर और अधिकारियों ने बस में सफर कर नगर भ्रमण भी किया।
माना जा रहा है कि शहर में शुरू हुई इस बस से जनता को ऑटो के भारी किराए से राहत मिलेगी और समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी मद्द होगी। बता दें कि यह बस स्टेंड से प्रारंभ होकर लालबाग रेल्वे स्टशन पर पंहुचेगी, जहां से फिर जिला अस्पताल होते हुए शहर के प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगी। यह बस नगर निगम के अधिन संचालित की जाएगी, तथा इसकी दे खरेख और मैंटेनेंस का कार्य भी नगर निगम के अधिन ही होगा।
कोई टिप्पणी नहीं