ब्रेकिंग न्यूज ,,मंदसौर के निकट मुल्तानपुरा में टायर फैक्ट्री में ऐसी लगी भयानक आग।
ब्रेकिंग न्यूज (बी एल दमानिया )मंदसौर के निकट मुल्तानपुरा में टायर फैक्ट्री में ऐसी लगी भयानक आग।
मुल्तानपुरा पुर में स्थित टायर फेक्ट्री भाजपा नेता महेंद्र चोरड़िया की है।
टायर फैक्ट्री में आग बुझाने मोके पर 5 फायर ब्रिगेड पहुंची ओर आग बुझाने के प्रयास जारी।
फेक्ट्री के आसपास रहवासियों ने आक्रोश के चलते तोड़फोड़ की गई साथ ही फैक्ट्री मालिक की कार को भी पहुंचाई क्षति।
मोके पर भारी पुलिस बल तैनात है फैक्ट्री के अंदर आग की लपटें ओर धुंआ के गुब्बार अभी तक निकल रहा है ।
इसी प्रकार पिछले वर्ष भी इसी टायर फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी ।
जिससे रहवासियो में दहशत का माहौल है ,
फैक्ट्री को बन्द करवाने के लिए यहाँ के रहवासियो ने कई बार शिकायत की लेकिन फैक्ट्री मालिक राजनैतिक रसूख के कारण कोई कार्यवाइ नही हुई।
कोई टिप्पणी नहीं