देडतालाई भारी बारिश से नदी नाले उफ़ान पर,बस में मुश्किल से बची लोगो की जान
बुरहानपुर (राजूसिंघ राठौड)देडतालाई भारी बारिश से नदी नाले उफ़ान पर,बस में मुश्किल से बची लोगो की जान
खकनार क्षेत्र में बुधवार सुबह से मूसलाधार बारिश से देड़तलाई और दाहिंदा क्षेत्र के नदी नाले उफान पर रहे कई जगह गांव के निचले हिस्सों में पानी भर गया कई पुलियाओ के ऊपर से पानी बहा वही ग्राम दाहिंदा से नावरा जाने वाले रास्ते पर दाहिंदा के नजदीक साजनी नाले की पुलिया भी डूब गई
जिसके ऊपर से लगभग डेढ़ से,दो फीट पानी बह रहा था ऐसे में नेपानगर से देडतलाई की ओर जाने वाली चौकसे बस क्रमांक एमपी 09 एफ ए 3875 पुल के एक छोर से नीचे उतर गई बस में लगभग 30 से 35 यात्री सवार थे बहुत बड़ा हादसा होते-होते बचा आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल पहुंचकर यात्रियों को निकाल कर नदी पार करने में मदद की और सब को सुरक्षित निकाला ऐसे में वहां मौजूद ग्रामीण और यात्रियों ने बताया की बस का चालक बड़ी लापरवाही से और तेज गति से बस को चला कर ला रहा था पुल पर पानी होने के बावजूद भी उसने गाड़ी पानी में डाली और यह हादसा हुआ बस ज्यादा गहराई तक नहीं गई जिससे बहुत बड़ा हादसा टला।
कोई टिप्पणी नहीं