अति बारिश के कारण मिट्टी से बने तीन मकान ढहे..
बुरहानपुर म प्र (राजुसिह राठौड )ग्राम भोलाना में अतिवृष्टि के कारण तीन मकान ढहे...
ग्राम भोलाना में अति बारिश के कारण मिट्टी से बने तीन मकान ढहे..
मकान मालिक तुकाराम गोयकर एवम राधाबाई दामू ने बताया कि अतिवर्षा के कारण हमारे मकान गिर गए है हम मजदूरी करते है हम सरकार से मकान,समान के मुआवजे एवम प्रधानमंत्री आवास की मांग करते है समाजसेवी भूषण पाठक द्वारा भी ग्राम भोलाना के क्षतिग्रस्त मकानों का दौरा किया गया समाजसेवी भूषण पाठक ने बताया कि ग्राम भोलाना में अतिवृष्टि के कारण तीन मकान क्षतिग्रस्त हो चुके है मैं प्रशासन से मांग करता हु की भोलाना के अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण कर मकान मालिकों को उसका मुआवजा दिया जावे साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी उन्हें दिया जावे...
कोई टिप्पणी नहीं