जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय रधुवंशी ने भाजपा नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन तथा आरोपों पर किया पलटवार
बुरहानपुर (राजुसिह राठौड )जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय रधुवंशी ने भाजपा नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन तथा आरोपों पर किया पलटवार
श्री रधुवंशी ने कहा कि गत दिनों सांसद नंदकुमार सिंह चौहान एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने एक धरने में आरोप लगाए की किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ, कन्यादान योजना, संबल योजना में जनता लाभ नही मिल रहा, इन सभी आरोपों को सिद्ध करने के लिए हमे बड़बोले पन की ,आंकड़े सिद्ध कर रहे हैं।
हमने इतने कम इस बंटाधार प्रदेश को क्या दिया
15 साल में बर्बाद कर चुके।
प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने बताया कि पावर लूम के लिए 19 एकड़ जमीन कांग्रेस सरकार ने दी है
जल्द ही उस पर कार्य शुरु होंगा।
प्रदेश सरकार ने बहुत सी सौगाते दी है।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं