नवरात्र में माता रानी का डीजे की धुन पर श्रद्धालुओं द्वारा निकलेंगी ध्वज यात्रा,,,,,,,ऐसे रास्ते से
नवरात्र में माता रानी का डीजे की धुन पर श्रद्धालुओं द्वारा निकलेंगी ध्वज यात्रा,,,,,,,,
बुरहानपुर निप्र: (राकेश चौकसे )सतपुड़ा पर्वत की श्रेणियों में विराजमान माँ भगवती के दर्शनार्थ भक्तों का तांता लगा रहता है, इस बार बरसात अधिक होने के कारण मार्ग के हालत खरबा हो गए है, दो चक्का वाहन चालक हो या तीन या चार चक्का वाहन चालक वाहन चलाने में दिक्कतें आ रही है अगर इन दिक्कतों को नजर अंदाज भी कर दे तो श्रदालुओ को पैदल चलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,, हिन्दू सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष पवार, सचिव राजेश पांडे, उपाध्यक्ष राकेस चौकसे,राजेन्द्र यादव, चन्द्रहास शिंदे ने कमिश्नर एवम जिला पंचायत अध्यक्ष को लिखित शिकायत कर मार्ग दुरुस्त करने की मांग रखी है, ज्ञात हो कि हिन्दू सेवा समिति द्वारा
दिनांक01/10/19को ध्वज यात्रा प्रातः8:30बजे हनुमान मंदिर पानी की टंकी के पास से प्रारंभ कर निकाली जायेगी ,,,इस यात्रा में सेकड़ो श्रद्धालु महिला, पुरुष, युवा शामिल हो डीजे की धुन पर भजन कीर्तन कर ध्वज लेकर निकलते है।मार्ग नही होने के कारण श्रद्धालुओं को पैदल चलने में परेशानियों का सामना करने से निजात मिले इसलिए मार्ग का निर्माण या मरमम्त करवाना चाहिए।,,,
कोई टिप्पणी नहीं