धीमी गति से रोड निर्माण कार्य होने से आमजन परेशान यात्रियों को करना पड़ रहा है मुसीबत का सामना
बुरहानपुर मप्र (राजूसिहराठौड) धीमी गति से रोड निर्माण कार्य होने से आमजन परेशान यात्रियों को करना पड़ रहा है मुसीबत का सामना
सिवल से लेकर केरपानी तक रोड निर्माण का कार्य धीमी गति से होने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों के तिमाही एग्जाम होने के कारण विद्यार्थियों को समय पर स्कूल पहुचपा रहे है,लेकिन ठेकेदार द्वारा रोड निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने से आवागमन करने वाले लोगो को हो रही है परेशानी।
आये दिन बसे कीचड़ में में फस जाती है।
जिससे आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
ठेकेदार को जनता की परेशानी से कोई मतलब नहीं कार्य ठेकेदार की मर्जी से होंगा।
शासन प्रशासन की इस ओर ध्यान नहीं
कोई बड़ी दुर्घटना ना हो तब तक शासन प्रशासन नही जागता ।
कोई टिप्पणी नहीं