A description of my image rashtriya news बुरहानपुर कोर्ट को इंदौर उच्च न्यायालय की बेंच से जोड़ने के प्रस्ताव अनुसार ज्ञापन प्रेषित करने और जनआन्दोलन करने के लिए सभी सहमत होकर संकल्प लिया गया।* - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर कोर्ट को इंदौर उच्च न्यायालय की बेंच से जोड़ने के प्रस्ताव अनुसार ज्ञापन प्रेषित करने और जनआन्दोलन करने के लिए सभी सहमत होकर संकल्प लिया गया।*






बुरहानपुर म प्र  (राजूसिंघ राठौड)अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के द्वारा अल्प समय के नोटिस पर आहूत की गई विशेष साधारण सभा मे संघ के पदाधिकारियों सर्वश्री देवेंद्र चौहान, ए. व्ही. खान, कुणाल ज्ञानी, संजय विजयवर्गीय तथा काफी संख्या में अधिवक्ता सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और सर्वसम्मति से भाग लेकर अधिवक्ता संघ बुरहानपुर द्वारा पूर्व में पारित बुरहानपुर कोर्ट को इंदौर उच्च न्यायालय की बेंच से जोड़ने के प्रस्ताव अनुसार ज्ञापन प्रेषित करने और जनआन्दोलन करने के लिए सभी सहमत होकर संकल्प लिया गया।*






   *सर्वप्रथम सचिव श्री सत्यनारायण वाघ ने गणपूर्ति के अभाव में विशेष सभा 15 मिनिट स्थगित कर उसी स्थान पर पुनः प्रारम्भ की जिसमें सर्वप्रथम अध्यक्ष श्री मोहनलाल प्रजापति साहब ने अध्यक्षीय उदबोधन देकर सभा को सभी वस्तुस्थितियों से अवगत कराया। सभा मे वरिष्ठ सदस्यों सर्वश्री सईद खान, हेमेंद्र गोविंदजीवाला, एस. मजीद, राजेश कोरावाला, उबैद शेख, हेमन्त पाटिल, गोपाल भगत एवम नन्दू महाजन द्वारा अपने विचार रखे और सभी का सहयोग और समर्थन लेकर जनआन्दोलन के माध्यम से अपनी मांग मनवाने के लिए कार्य करने का कहा।*







  *सभा समाप्ति के तत्काल पश्चात अध्य्क्ष एवं सचिव महोदय के साथ बार पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कलेक्टोरेट बुरहानपुर जाकर कलेक्टर महोदय को प्रत्यक्ष रूप से बुरहानपुर कोर्ट को इंदौर उच्च न्यायालय की बेंच से जोड़ने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया।*

   *यह जानकारी अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के सचिव एवं अध्यक्ष महोदय की ओर से मेरे (एडवोकेट ए.व्ही.खान लायब्रेरियन) द्वारा जारी।* संलग्न उक्त अवसर के फोटोज...

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.