A description of my image rashtriya news कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि बने पवार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि बने पवार


बुरहानपुर(किशोर चौहान)- नेपानगर क्षेत्र विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने ग्राम डोंगरगांव निवासी किशोर पिता बाबू पवार वर्तमान जनपद पंचायत सदस्य बुरहानपुर को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का निदान कराने के लिए अथक प्रयास करने एवं कांग्रेस की नीति और सिद्धांत पर चलकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने के प्रति पूर्ण निष्ठा जताई है।

किशोर पवार को प्रतिनिधि बनाए जाने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी,दगड़ू चौकसे,धनराज चौहान, नारायण पवार,नवल पवार ,विजय पवार, त्रिलोक राठौड़ ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।एवं आभार खकनार जनपद सदस्य बलराम राठौड़, हेमराज पवार शंकर पवार, मदनसिंह राठौड़ ने माना।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.