बुरहानपुर यातायात सूबेदार हेमंत पाटिदार ने दी केंद्रीय विद्यालय में
बुरहानपुर राजूूसिंघ राठौड
आज दिनांक को केंद्रीय विद्यालय में यातायात नियमों एवं महिला/बच्चों समबन्धित अपराध विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी।
कार्यक्रम में सूबेदार हेमंत पाटीदार, विक्रम बामनीया थाना प्रभारी लालबाग,सूबेदार रीना सोलंकी, अनि प्रियंका आदि द्वारा बच्चों से बातचीत कर पुलिस कि कार्यप्रणाली से अवगत भी कराया ।
कोई टिप्पणी नहीं