बुरहानपुर मंडी बाजार में स्थित नवरंग होटल में चोरों ने किए हाथ साफ
बुरहानपुर (उमेश जंगाले)मंडी बाजार में स्थित थाने से कुछ ही दूरी पर श्री गणेश जलपान गुरु नवरंग होटल में देर रात चोरों ने चिल्लर व दुकान में रखी मिठाई पर हाथ सफा किया।
दुकान संचालक राजेश ने बताया कि चोर टेरिस से दरवाजा तोड़कर दुकान के भीतर आए और दुकान में रखी मिठाई, पेड़े, व दूध का हलवा खाकर दुकान मे रखी चिल्लर लेकर चलते बने सुबह जब दुकान खोली तो सामान पूरा बिखरा पड़ा था यह देख हमने तत्काल थाना सिटी कोतवाली में सुचना दी थाना कोतवाली पुलिस ने आकर मौका मुआयना कर जांच आरंभ की व रिपोर्ट लिखी है।
देखा जाए तो यहां कुछ ही दूरी पर थाना सिटी कोतवाली है किंतु चोरों के हौसले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं मंडी बाजार में आए दिन चोरियों की वारदात बढ़ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं