टायर फटने तीन युवक घायल
टायर फटने तीन युवक घायल
बुरहानपुर (राजूसिंघ राठौड) बुरहानपुर से होकर गुजरने वाले इंदौर इच्छापुर राजमार्ग पर शनवारा ट्रैफिक सिग्नल के पास एक ट्रक का टायर फटने से तीन युवक घायल हो गए।जिसमें एक युवक की हालत गंभीर है।जिसे इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया है, बता दे कि हादसा तब हुआ जब तीनों युवक पैदल कांवरियों को लेने जा रहे थे तभी अचानक ट्रक का टायर फटा और प्लास्टिक के डिवाइडर लगने से तीनों युवक घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक ट्रक में ईच्छापुर से केला भरकर इंदौर ले जाया जा रहा था, तभी अचानक सिग्नल के पास ट्रक का टायर फट गया जिससे पास में लगे डिवाइडर उड़कर तीनों युवकों को लगे डिवाइडर लगने से तीनों युवक घायल हो गए।
जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।कोतवाली थाना पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जहां घायल सुमित महाजन, गणेश महाजन, रोहित महाजन का उपचार चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं