A description of my image rashtriya news मातृशक्ति ने निकाली कावड़ यात्रा,125 महिलाएं हुई शामिल - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मातृशक्ति ने निकाली कावड़ यात्रा,125 महिलाएं हुई शामिल


भोपाल-बुरहानपुर में बीजेपी महिला मोर्चा की महिलाएं ने पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस के नेतृत्व में एवं नमो शक्ति मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष रजनी दीपक चौकसे की मुख्यधारा में मंगलवार को सुबह 10बजे से बाला मंदिर से कावड़ यात्रा निकाली गई जो किला मैदान शिव मंदिर तक महिलाओं की कावड़ यात्रा समाप्त हुई। डीजे के साथ नृत्य एवं भजन करती हुई महिलाएं किला मैदान महादेव मंदिर पहुंची। यात्रा सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुई जिसमें नगर की 125 महिलाओं ने सहभागिता की। किला मैदान महादेव मंदिर पहुंचने के बाद महिला कावड़ यात्री ने बेलपत्र के साथ कावड़ का जल शिवलिंग पर चढ़ाया अाैर पूजा अर्चना की। यात्रा में फलाहारी एवं जल की व्यवस्था की गई थी। 

 इस दौरान प्रमुख रूप से नमो पूर्व केबिनेट मंत्री अर्चना चिटनीस, युवा शक्ति प्रदेशउपाध्यक्ष रजनी चौकसे, खकनार जनपद आध्यक्ष निर्मला जावरकर,समेत कई महिलाएं मौजूद थी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.