A description of my image rashtriya news उप कमांडेंट शहीद वीर देव यादव को बलिदान दिवस पर सैकड़ों ग्रामवासियों ने दी श्रद्धांजलि - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

उप कमांडेंट शहीद वीर देव यादव को बलिदान दिवस पर सैकड़ों ग्रामवासियों ने दी श्रद्धांजलि





Gurugram नोएडा यूपी (राजूसिंघ राठौड) उप कमांडेंट शहीद वीर देव यादव को बलिदान दिवस पर सैकड़ों ग्रामवासियों ने दी श्रद्धांजलि





शहीदों की कुर्बानी हमारे लिए सदैव प्रेरणादायक : सूर्य देव यादव


नक्सलियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे बी एस ऍफ के उप कमांडेंट वीर देव यादव


गुरुग्राम : लगभग 27 वर्ष पूर्व 29 अगस्त 1992 को नक्शलियों से लोहा लेते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बी एस ऍफ के उप कमांडेंट शहीद वीर देव यादव ने वीरगति को प्राप्त किया था। उनके पैत्रिक ग्राम नखरौला में उनके शहीदी दिवस पर इलाके के प्रमुख लोगों व आम जनता ने भावभीनी श्रधांजलि दी। उनके छोटे भाई सूर्य देव यादव ने कहा शहीदों की कुर्बानियों की वजह से ही आज हम सुरक्षित जीवन जी रहे हैं।






हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बृहस्पतिवार 29 अगस्त को मौल्हड सिंह (रिटायर्ड मुख्य अध्यापक) की अध्यक्षता में शहीद स्मारक स्थल पर सादगीपूर्ण श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। शहीद स्थल पर सामूहिक रूप से जिसमें शहीद वीर देव यादव के छोटे भाई सूर्य देव यादव व उनके परिवार के अन्य सदस्यगण, ब्लॉक समिति सदस्य सुभाष यादव, गांव के सरपंच लछ्मण यादव, लंबरदार ब्रहम प्रकाश, लंबरदार छोटेलाल, शहीद हुकुमचंद के पौत्र व ग्राम पंचायत मेंबर अशौक, संजय मैंबर, श्रीचंद मेंबर, श्रीभगवान घडी वाले, बीरेंद्र, कैप्टन रतिराम, रिटायर्ड डीएसपी अजीत, सतपाल मास्टर कासन, हौशियार मास्टर, सोनारायण, हरपाल, ब्रह्म, रतिराम, सतपाल मैनेजर, ओम प्रकाश, बलवान, खजान, रूघनाथ, बनवारी खाती, बिल्लू, ओंकार, ओमसिंह, अतर, हब्लू, कर्ण, जल सिंह, मनोज, सतपाल फौजी, सत्यवान सिंह राठी, सूरजभान टेलर, रोहतास, हेमचंद, नारायण सिंह, सतपाल व सैकड़ों मौजिज व सम्मानित ग्रामवासीयों, स्कूल टीचर्स व स्कूल के बच्चों द्वारा सामूहिक रुप से सलामी दी गई। स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान व देशभक्ति गीत गाये गये तथा अंत में 2 मिनट का मौन रखा।


समस्त ग्राम वासियों व क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शहीद वीर देव यादव की नक्शलियों से हुई मुठभेड़ और उनकी शहादत को गर्व के साथ याद किया और आने वाली पीढ़ी के लिए देश प्रेम की प्रेरणा का श्रोत बताया। सभी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सामूहिक रूप से उनका बलिदान दिवस मनाया।





उल्लेखनीय है कि नखरौला निवासी उप कमांडेंट शहीद वीर देव यादव को आंध्रप्रदेश राज्य के नक्शल ग्रस्त इलाके में स्पेशल ड्यूटी पर तैनात किया गया था। 29 अगस्त 1992 को नक्शलियों से लोहा लेते हुए उन्होंने वीर गति को प्राप्त किया था। उनकी वीरता की गाथा को उनके ग्रामवासी, इलाके के लोग व उनके परिवार के सदस्य आज भी याद करते हैं और हर वर्ष उनकी शहादत तिथि पर उन्हें श्रधांजलि आर्पित करते हैं।


जयहिन्द

                      🙏

          Surya Dev Yadav

 संगठन मंत्री - विधानसभा बादशाहपुर

         पूर्व जिला अध्यक्ष गुडगांव

         सदस्य राज्य कार्यकारिणी 

        आम आदमी पार्टी हरियाणा

           Mob 9717506339

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.