ग्रामीणों ने पिकअप सहित गौ तस्कर को पकड़ा, 4बैलों को कराया मुक्त
निमपड़ाव शाहपुर(नरेंद्र राठौड़)- शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निमपड़ाव में ग्रामीणों ने शनिवार सुबह 5बजे पिकअप से बैलों को ले जा रहे गौ तस्कर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने गौ तस्कर की पिटाई कर दी। पुलिस ने पिकअप जब्त कर बैलों को गौशाला भिजवाया तथा गौ तस्कर को अपने गितफ्तार कर जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निमपड़ाव के कुछ ग्रामीण पास के ही गांव तड़के लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही एक पिकअप कच्चे रास्ते में निमपड़ाव में फंस गई। पिकअप नम्बर-MP12CA.0442 में ड्राइवर सवार था।
ग्रामीणों ने देखा की पिकअप में चार बैल लदे थे। ग्रामीणों ने ड्राइवर को दबोच लिया और आरोपी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी और उसके बाद 100डायल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पिकअप व चार बेलों को बरामद किया। और आरोपी को अपने कब्जे में कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस बीच ग्रामीण घनश्याम पवार,संजय जाधव,किशन जाधव,नरेंद्र राठौड़,लखन जाधव,बबन पवार,रमेश जाधव,गणेश राठौड़,सुनील अनार,प्रहलाद जाधव मौजूद थे।
rashtriya news



कोई टिप्पणी नहीं