बंजर जमीन पर लगाए पौधे,अब लहलहा उठे
खकनार(किशोर चौहान)-ग्राम पंचायत सिरपुर के शिकारपुरा श्मशान घाट में वर्ष 2018-19 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार ग्यारंटी योजना अंतर्गत 3लाख 40हजार के लागत से 300 पौधे रोपे गए थे जिनमें जामुन,आवला, सीताफल,जाम, नीम पौधे मुख्य रूप से लगाए गए थे। सरपंच पति सीताराम बारेला द्वारा बताया गया कि जो पहले उबड़ खाबड़ एवं पथरीली जमीन के पास बड़ा नाला था जिसे लेवल कर अगस्त 2018 में 300 पौधे लगाए गए थे जिन्हें समय समय पर खाद एवं पानी पंचायत द्वारा दिए जा रहे हैं उनके सुरक्षा हेतु ग्राम पंचायत द्वारा तार फिसिंग भी गई है एवं सरपंच पति सीताराम ने बताया कि नदी का पानी सुख चुका है लेकिन मुक्तिधाम के पास से 500 मीटर दूर जेसीबी से नदी में गड्ढा खोदकर पाइप लाइन बिछाकर पेड़ पौधे के लिए पानी की व्यवस्था की जा रही है।
साथ ही सचिव ईश्वर महाजन ने बताया कि 2साल बाद 300 पौधे फलदार हो जाएंगे एवं श्मशान में पूर्ण रूप से हरियाली छा जाएंगी, पंचायत एवं सरपंच पति के अर्थक प्रयास से 300पौधे आज लहलहा रहे है उनकी प्रशंसा लोगो द्वारा की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं