अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : योग से खत्म होती है मनुष्य के अन्दर की नकारात्मकता-राठौड़
बुरहानपुर म.प्र(किशोर चौहान)-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फोपनार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फोपनार मे सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई 7बजे रेडियो प्रसारण के माध्यम से योग प्रशिक्षक संजय राठौड़ ने योगाभ्यास कराया साथ ही योग के अलग-अलग आसनों के लाभ बताकर योगाभ्यास कराया गया।उसके पश्चात कपालभाति प्राणायाम, भामरी प्राणायाम, नाड़ी शोधन प्राणायाम, शीतली प्राणायाम का अभ्यास कराया।
योग प्रशिक्षक संजय राठौड़ ने कहा योग करने से व्यक्ति की कार्यक्षमता दुगुनी हो जाती है,योग से शारीरिक मानसिक विकास के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है साथ ही योग से खत्म होती है मनुष्य के अन्दर की नकारात्मकता। संकुल प्राचार्य प्रकाश प्रजापति ने सभी शिक्षक साथी को नियमित योग करने का संकल्प दिलाया।
समापन मे सर्वे भवंतु सुखिनः की प्रार्थना के साथ शांति पाठ हुआ। साथ ही डोईफोड़िया के न्यू ज्ञानदीप हाईसेकेण्डरी स्कूल शासकीय माध्यमिक,शासकीय उच्चतर हाईस्कूल डोईफोड़िया में भी योग दिवस मनाया गया इस बीच योगाभ्यास में संकुल प्राचार्य प्रकाश प्रजापति, श्रीमती रंजना कुलकर्णी, मनोहर गवले ,ज्ञानेश्वर राऊत, जीवन चौधरी ,प्रह्लाद काकडे ,अरुण महाजन ,कृष्णा महाजन, शैलेश लिमये,वीरेंद्र मित्तल ,श्रीमती नीलिमा पाटिल ,नारायण तायडे ,शहनाज अंसारी ,अनिल महाजन गुणवंत तायडे एवं समस्त संकुल के शिक्षक गण और ग्रामीणों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं