A description of my image rashtriya news लोक अदालत के प्रचार प्रसार के निर्देशन के साथ विधिक साक्षरता शिविर हुआ सम्पन्न l - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

लोक अदालत के प्रचार प्रसार के निर्देशन के साथ विधिक साक्षरता शिविर हुआ सम्पन्न l

बुरहानपुर म प्र (राजू राठौड )लोक अदालत के प्रचार प्रसार के निर्देशन के साथ विधिक साक्षरता शिविर हुआ सम्पन्न l




बुरहानपुर नि.प्र.- राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष श्रीमान वीरेन्द्र एस पाटीदार के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के सभाकक्ष में आने वाली जुलाई माह में 13 जुलाई 2019 शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में जिला विधिक सेवा प्रधिअकरण के समस्त पी एल वी को लोक अदालत को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के ए डी जे / सचिव श्रीमान बी एस रावत एवं द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्रीमान नरेन्द्र पटेल ने प्रदान किये l





          उक्त अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल , पेरालिगल वोलेनटियर सर्व श्री महेंद्र जैन , डॉ फोजिया सोडावाला , डॉ अशोक गुप्ता , सोनाली शाह , एल एल लोवंशी , नंदिनी मुजुमदार , आशा दलाल , मेघा चौधरी , सुमेरा अली , रितु भमोरे , जीतेन्द्र जामुंदे , नंदकिशोर जांगडे , गजानन चतुर्वेदी , निशा कुवादे , जया भावसार , रुचिका सोलंकी , निलेश छत्रे के साथ साथ अन्य लोग उपस्थित थे l
                  विधिक साक्षरता शिविर को संबोधित करते हुए ए डी जे / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर श्रीमान बी एस रावत ने कहा की माननीय न्यायालय के माध्यम से जितने भी प्रकार की योजनाये जनहित में क्रियान्वित की जाती है आप सभी पी एल व्हीओ का परम दायित्व है की पात्रधारियो को इन योजनाओ का लाभ प्राप्त हो l क्योकि न्यायालय की जनहित की योजनाओ की जानकारी के आभाव में वास्तविक पात्रधारियो को लाभ प्राप्त नही होता है इसलिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर की मजबूत कड़ी पेरालिगल वोलेनटियर के माध्यम से प्रचार प्रसार कर योजनाओ का लाभ वास्तविक पात्रधारियो को प्राप्त हो इसलिए आप लोगो के माध्यम से प्रसार प्रचार किया जाता है l
         उक्त अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर को संबोधित करते हुए श्रीमान नरेन्द्र पटेल ने बताया की पीड़ित प्रतिकर योजना (एसिड अटेक ) एवं सम्बंधित प्रावधानों व् नियमो की जानकारी से समस्त पी एल व्हिओ  को अवगत कराया एवं कहा की समय समय पर इससे सम्बंधित पीड़ित परिवारों को समझाइश देकर इस  योजना का लाभ दिलवाने में आप महती भूमिका का निर्वहन कर सकते है l




                   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय के जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं उपस्थित जनसमुदाय का आभार पी एल वी महेंद्र जैन ने माना l उपरोक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर ने दी l

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.