जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर ने किया कमल टाकिज के सामने निशुल्क शीतल पेय जल व्यवस्था का शुभारम्भ
बुरहानपुर (राजू राठौड)जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर ने किया कमल टाकिज के सामने निशुल्क शीतल पेय जल व्यवस्था का शुभारम्भ l
बुरहानपुर नि.प्र.- सामाजिक कार्यो में अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर द्वारा शहर के मध्य कमल टाकिज के सामने मेडिकल स्टोर पर वर्तमान समय में पड़ रही लगभग 45 – 46 डिग्री के भीषण गर्मी में निशुल्क ठन्डे RO पेयजल व्यवस्था का शुभारम्भ शहर के वरिष्ठ चिकित्सक एवं जायंट्स ग्रुप के कार्यकारिणी सदस्य डॉ हर्ष वर्मा के करकमलो से फीता काट शुभारम्भ हुआ
l इस प्याऊ के प्रोजेक्ट चेयरमैन व् सम्मानीय सदस्य श्री नरेश सुखवानी ने बताया की उक्त प्याऊ का शुभारम्भ मै अपने परिवार द्वारा अपने दादा स्वर्गीय डॉ मोतीराम सुखवानी एवं दादी स्वर्गीय श्रीमती के सी सुखवानी की स्मृति में कर रहा हु l निशुल्क आर ओ ठन्डे पेयजल व्यवस्था प्याऊ शुभारम्भ के अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर के सम्मानीय सदस्य रामधारी मित्तल , कोषाध्यक्ष मेहुल जैन , रजनी गट्टानी , मनोरमा शर्मा ,अताउल्ला खान के साथ साथ अन्य साथी भी उपस्थित थे l
निशुल्क आर ओ ठन्डे पेयजल व्यवस्था प्याऊ शुभारम्भ के अवसर पर संस्था अध्यक्ष जायंट्स महेंद्र जैन ने कहा की इसी प्रकार के परोपकार के कार्यक्रमो को करते हुए यह संस्था निरंतर क्षेत्र के जनमानस को किसी ना किसी माध्यम से लाभान्वित करने का प्रयास कर रही है l कार्यक्रम के शुभारम्भ कर्ता डॉ हर्ष वर्मा ने शुभारम्भ अवसर पर यह कहा की भीषण गर्मी में आने जाने वाले राहगीर को अगर ठन्डे पेयजल की व्यवस्था मिल जाए तो वह उस समय यह ठंडा जल उस व्यक्ति के लिए अमृत का कार्य करता है l।।
श्री रामधारी मित्तल ने कहा की एसे ही जनहित के कार्यक्रमों को संस्था द्वारा क्रियान्वित करते जाए इससे बढ़कर और कोई पुन्य का कार्य नही है l इस अवसर पर इस पुनीत कार्य हेतु प्रोएज्क्ट चेयरमेन नरेश सुखवानी का संस्था के वरिष्ठ सदस्य व् शहर के दानवीर श्री रामधारी मित्तल द्वारा हार व् दुपट्टे से स्वागत कर सम्मानित किया l नरेश सुखवानी ने कहा की मेरे परिवार के सहयोग से निशुल्क आर ओ ठन्डे पेयजल प्याऊ का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा l
उपरोक्त जानकारी इस प्याऊ के प्रोजेक्ट चेयरमेन नरेश सुखवानी ने दी l सलग्न उक्त अवसर के छायाचित्र l
कोई टिप्पणी नहीं