पूर्व मंत्री अर्चना दीदी ने रोहणी नक्षत्र की अमावस्या पर कुओं, बावडि़यों एवं तालाबों की सफाई को लेकर जनता से की अपील*
*पूर्व मंत्री अर्चना दीदी ने रोहणी नक्षत्र की अमावस्या पर कुओं, बावडि़यों एवं तालाबों की सफाई को लेकर जनता से की अपील*
*पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना दीदी का समाज जागरण अभियान जारी*
बुरहानपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) द्वारा वर्षों से चलाए जा रहे समाज जागरण अभियान को जारी रखते हुए नागरिकों से नौ तपा में रोहणी नक्षत्र की अमावस्या पर कुओं, बावडि़यों एवं तालाबों की सफाई को लेकर अपील की है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने जारी समाज जागरण के अंतर्गत अपील करते हुए कहा कि आज 25 मई को शाम 8 बजकर 25 मिनट पर सूर्य भगवान रोहणी नक्षत्र में प्रवेष करने जा रहे है। नौ तपा प्रारंभ हो रहा है। सूर्य के स्नेह की गर्मी चरम पर रहेगी। 3 जून को रोहणी नक्षत्र की अमावस्या है व नौ तपा का अंतिम दिन होगा।
विज्ञान बताता है कि अमावस्या के दिन समुद्र का जल अपने न्यूनतम स्तर पर रहता है। अमावस्या का प्रभाव भूमिगत जल पर भी पड़ता है। इसलिए प्रकृति के साथ एकात्म हमारे देष में पीढि़यों से रोहणी नक्षत्र की
अमावस्या पर कुओं, बावडि़यों एवं तालाबों की सफाई करने की परंपरा रही है। धरती को सुजलाम, सुफलाम बनाए रखने की दृष्टि से रची-बनी अपनी जीवन शैली के प्रयोग हम मनोयोग से अपनाए। प्रकृति और समृद्धि में सामांजस्य बना मानवता को पल्लवित पोषित करने की अपनी परंपराओं को भुलने की हम कितनी कीमत चुका रहे है!
नौ तपे के दौरान विषेषकर 3 जून को हम अपने खेत के, आंगन के गली-मोहल्ले के कुओं की सफाई करने की योजना परिवार व समाज के साथ मिलकर बनाए, सबके मंगल के लिए आपसे यही प्रार्थना हैं
कोई टिप्पणी नहीं