कांग्रेस उम्मीदवार श्री यादव के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ...
कांग्रेस उम्मीदवार श्री यादव के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ...
बुरहानपुर (राजू राठौड) खंडवा लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार श्री अरुण यादव के बुरहानपुर के मुख्य कार्यालय का आज शुभारम्भ हुआ।
वरिष्ठ कांग्रेसी प.तेजपाल भट्ट द्वारा विधिवत रूप से पूजा पाठ कर कार्यालय प्रारम्भ किया गया।
इस अवसर पर श्री नफीस मंशा खान ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि अब चुनाव को मात्र एक सप्ताह बचा है अतः सभी दुगने उत्साह से मेहनत करे और 5 बार के सांसद की नाकामी ओर हमारे उम्मीदवार श्री अरुण यादव के मात्र 5 साल के कार्यो को जनता के बीच ले जाये।
किशोर महाजन,अकील औलिया, ईस्माइल अंसारी,इकराम अंसारी,प्रदेश महिला कांग्रेस प्रवक्ता निधि श्रीवास्तव, गौरी शर्मा,राजेश भगत,आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर अजयसिंह रघुवंशी प.विजय दीक्षित,ओम जी पारिख,ऐजाज अंसारी,पापा सेठ,जयंती भाई सौमैया,प्रदीप राजे,डॉ.सुभाष माने,अब्दुल्ला अंसारी,सुरेश महाजन,सरिता भगत,मधुभाई खंडेलवाल,विनोद मोरे,कमलेश शाह,अरुण महाराज,रिंकू टाक,गणेश बेलसरे,रफीक सेठ, रफीक खोकर,सहित बड़ी मात्रा में पार्षद एव नेता उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अजय उदासीन ने ,एव आभार हेमन्त पाटिल ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं