जीएनटी स्कूल के प्री प्राइमरी केजी टू का रिजल्ट घोषित, खुशी से उछल पड़े नन्हे विद्यार्थी,
जीएनटी स्कूल के प्री प्राइमरी केजी टू का रिजल्ट घोषित, खुशी से उछल पड़े नन्हे विद्यार्थी,
बुरहानपुर(राजू राठौड चीफ एडीटर) सेवासदन अंतर्गत जीएनटी मोंटेसरी एंड प्रायमरी स्कूल के नन्हे विद्यार्थियों का वार्षिक परिणाम शानदार रहा। रिजल्ट देख कर विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ से लेकर परिजनों में भी खुशी का माहौल रहा। जीएनटी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूली विद्यार्थियों ने वार्षिक परीक्षा दी थी। जिसमें प्री प्राइमरी, केजी वन, केजी टू के विद्यार्थियों ने अच्छे अंक हासिल किए। नर्सरी की छात्रा अश्मीरा बानो ने 100% अंक हासिल किए। नर्सरी के छात्र आरव आसारकर ने 99.5% फीसदी अंक प्राप्त किए। केजी 2 की छात्रा मयूरी उमेश जैसवाल का भी शानदार रिजल्ट रहा उन्होंने 99.8% प्राप्त किए वहीं केजी टू के छात्र भव्य उमेश जंगाले ने 99% फीसदी अंक हासिल किए। व अन्य स्कूली विद्यार्थियों के अच्छे रिजल्ट आने से पेरेंट्स मे खुशी का माहौल है। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर अनिता खन्ना, हर्षा ठाकुर, हर्षा सेहगल, मीना गायकवाड, दर्शना पटेल सहित स्कूल स्टाफ के अन्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं