A description of my image rashtriya news मतदान केन्द्रों के लिए अवरनेस गु्रप का गठन गु्रप के सदस्य घर-घर जाकर मतदान के लिए मतदाताओं को करेंगे प्रेरित - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मतदान केन्द्रों के लिए अवरनेस गु्रप का गठन गु्रप के सदस्य घर-घर जाकर मतदान के लिए मतदाताओं को करेंगे प्रेरित

बुरहानपुर(राजू राठौड चीफ एडिटर)  जिले में सभी 650 मतदान केन्द्रों के लिए अवरनेस गु्रप का गठन
गु्रप के सदस्य घर-घर जाकर मतदान के लिए मतदाताओं को करेंगे प्रेरित 







बुरहानपुर 5 अप्रैल, 2019 - बुरहानपुर जिले में आगामी 19 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान संपन्न होगा। अधिक से अधिक मतदान के लिए जिले में विभिन्न गतिविधियां चल रही है। इसी तारतम्य में जिले के सभी 650 मतदान केन्द्रों के लिए बूथ अवरनेस गु्रप का गठन किया गया है। 








इस ग्रुप में बीएलओ, पटवारी, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा/उषा कार्यकर्ता सदस्य रहेंगे। बूथ अवरनेस गुु्रप के सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे। घर-घर जाकर मतदाताओं को प्रेरित करेंगे कि वे 19 मई को अवश्य मतदान करें। 
इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओ को मतदान केंद्र तक लाने ले जाने हेतु सहयोग करेंगे, दल के सदस्य आंगनवाडी सहायिका द्वारा मतदान दिवस को मतदान केंद्र पर मतदाताओं के साथ आने वाले शिशुओ की देखभाल की जाएगी, चिन्हांकित कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर विशेष कार्ययोजना बनाकर शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करेंगे तथा अपने क्षेत्र अंतर्गत स्वीप गतिवधियां आयोजित कर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इन गु्रप के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज बुरहानपुर में संपन्न हुआ। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.