A description of my image rashtriya news शासकीय उर्दू स्कूलों के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़* - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

शासकीय उर्दू स्कूलों के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़*

*शासकीय उर्दू स्कूलों के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़*

इकरा एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को जिला कलेक्टर महोदय के नाम  ज्ञापन प्रेषित किया गया

बुरहानपुर ~ बुरहानपुर जिले की  समस्त  उर्दू माध्यम  शालाओं में  कक्षा  एक से  कक्षा 7 तक  के  विद्यार्थियों को हिंदी  माध्यम से  प्रश्न पत्र  दिए जा रहे हैं।

सोसायटी के रियाज फारूक़ खोकर ने बताया कि बुरहानपुर जिले की समस्त उर्दू माध्यम की शालाओं में अध्ययनरत छात्रों को पूरे वर्ष उर्दू माध्यम से पढ़ाई कराई जाती है लेकिन अभी वार्षिक परीक्षा में दिए जाने वाले प्रश्न पत्र इन छात्रों को हिंदी भाषा में दिए जा रहे हैं जिस पर छात्रों को अत्याधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है एवं छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाएगा है

सोसायटी के अध्यक्ष इकराम कुरैशी ने बताया हमने जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को दिनांक 7 मार्च को ज्ञापन प्रेषित कर अवगत करा दिया था किंतु वहां से कोई संतोषजनक उत्तर ना मिलने के कारण आज सोसायटी के सभी पदाधिकारियों द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय के समक्ष ज्ञापन प्रेषित कर मांग की गई कि इस समस्या का समाधान तुरंत किया जाए एवं छात्रों के भविष्य को अंधकार मय होने से बचाया जाए। 

इस अवसर पर सोसायटी के शेख लुकमान, मोहम्मद राशिद, एजाज अहमद, मोहम्मद आसिफ, शरीफ  शालीमार,  शेख सलीम, मोहम्मद रेहान एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे

राष्ट्रीय न्यूज़

खबरे देश प्रदेश की

चीफ एडिटर

राजू राठौड

9424525101,6260601991

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.