विभाग ने जारी किया आदेश जाँच दल पहुँचा जिला पंचायत.शिक्षक भर्ती घोटाले की गूंज भोपाल तक पहुँची
शिक्षक भर्ती घोटाले की गूंज भोपाल तक पहुँची...
विभाग ने जारी किया आदेश....
जाँच दल पहुँचा जिला पंचायत..
बुरहानपुर के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाला जिसमें जनपद पंचायत के पूर्व मुख्य कार्य अधिकारी अनिल पवार पुलिस रिमांड पर है मामले में उच्च स्तरीय जांच दल गठित किया गया है जो वर्ष 2009- 2010 में जनपद पंचायत बुरहानपुर में संविदा शाला शिक्षक भर्ती से संबंधित दस्तावेजों के अवलोकन एवं परीक्षण उपरांत प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा! 3 सदस्यीय जांच दल जिला पंचायत बुरहानपुर पहुंचा!
आज पुलिस बड़ा सकती है, रिमांड की अवधी,
या कोर्ट भेज सकती सीधे जेल,
निचली अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी,
जांच दल में:-
(1) अरविंद यादव,संयुक्त आयुक्त, संभागीय आयुक्त कार्यालय जबलपुर संभाग जबलपुर,
(2) श्री सुधीर खांडेकर,उपसंचालक, पंचायत, संभागीय आयुक्त कार्यालय भोपाल संभाग भोपाल,
(3) श्री वीरेंद्र पटेल,उपायुक्त मनरेगा,शामिल हैं!
उक्त जांच दल गठन का आदेश विशाल सिंह चौहान, अवर सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल ने जारी किया!
कोई टिप्पणी नहीं