बुरहानपुर सिख एवं पंजाबी समाज के लोगों को केसरी पिक्चर दिखाई गई
बुरहानपुर म प्र (राजू राठौड)पंजाबी महिला विकास समिति, एवं गुरसीख मॉल,
बुरहानपुर - द्वारा दिनांक 28/03/2019 को सीख एवं पंजाबी समाज के लोगों को केसरी पिक्चर दिखाई गई, पिक्चर प्रारंभ होने के पूर्व राधेश्याम ग्यानीजी के द्वारा शहीद सीख सैनिकओ के लिये अरदास की गई l समिति की अध्यक्ष डिंपल कीर, सचिव ऋचा सलूजा, एवं डोंनिया कीर, सिल्की सलूजा समिति सदस्य एवं ग्यानीजी चरणजीत सिंह, ग्यानीजी जगरमसिंह और लगभग 100 समाज जन द्वारा उपरोक्त पिक्चर तुलसी मॉल बुरहानपुर मे दिखाई गई l
गुरसीख मॉल एवं पंजाबी महिला विकास समिति द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
कोई टिप्पणी नहीं