A description of my image rashtriya news वाल्मीकि संगठन के वरिष्ठ जनों ने उच्च अधिकारियों से भेंट की* - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

वाल्मीकि संगठन के वरिष्ठ जनों ने उच्च अधिकारियों से भेंट की*

*वाल्मीकि संगठन के वरिष्ठ जनों ने उच्च अधिकारियों से भेंट की*           




 बुरहानपुर। वाल्मीकि संगठन के 20 से अधिक मार्गदर्शक एवं संरक्षक की भूमिका निभा रहे। वरिष्ठ जनों ने संस्थापक उमेश जंगाले के नेतृत्व में जिला कलेक्टर उमेश कुमार एवं जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, एवं जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार से भेंट कर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन किया। और संगठन द्वारा आगामी होने वाली सामाजिक गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। तत्पश्चात संबंधित अधिकारियों ने 




वाल्मीकि संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह संगठन को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर संरक्षक और मार्गदर्शक के रूप में जोड़े गए वरिष्ठ जनों में सर्वश्री राजू गोडियाले, किशोर संगेले, ताराचंद पारोचे, संग्राम बालगोहर, राजू पहलवान गोडियाले, यादव करोसिया, रमेश कछवाय, मुकेश डूलगुज, सुरेश मेलुंदे, विजय पारोचे, सुनील बोयत, पूनम गोहर, ज्ञान जंगालिया, दिनेश मेलुंदे, राजेश खरे, रामू बोयत, बबलू चावरिया, शंकर बालू एवं उमेश जंगाले, 



कन्हैया संगेले, कमल बोयत, रूपेश कछवाय, नितिन डूलगुज, सहदेव बोयत, अनिल पारोचे, रवि सिंगोतीया, धरम शोदे मिथुन सिंगोतिया, चेतन चावरे, अमित चावरे, गोकुल कछवाये, सहित आदि साथी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

राष्ट्रीय न्यूज़

खबरे देश प्रदेश की

चीफ इन एडिटर

राजू राठौड

6260601991,9424525101

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.