A description of my image rashtriya news ट्रक ने ली एक मासूम की जान ट्रक ड्राइवर मौके से फरार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ट्रक ने ली एक मासूम की जान ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

नेपानगर थाना अंतर्गत ग्राम नयाखेड़ा के अमीर पिता साबिर खान उम्र 28 वर्ष अपने खेत से नवलसिंह शक्कर फैक्टरी झिरी पहुचाने के लिए गन्ने का ट्रक भरवाकर ट्रक खेत के बाहर करके मेन रोड पर ट्रक ड्राइवर को रास्ता दिखाने हेतु ट्रक में कंडक्टर सीट पर बैठकर रास्ता दिखा रहा था,




उसी बीच ट्रक पलटी गया और मौके पर ही  अमीर की मृत्यु हो गई,




ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया, मृतक के चाचा भी ट्रक के पीछे आ रहे थे,



जिसकी सूचना पर पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुकर मृतक शव को निकाल तथा पी एम के लिए भेजकर ,मर्ग कायम कर जांच में लिया गया,

ट्रक ड्राइवर के खिलाफ 304 भा द वि अप कायम कर ड्राइवर की तलाश जारी

मृतक के दो बच्चे हैं,

जानकारी नावरा चौकी प्रभारी एस आई राधेश्याम पवार 

राष्ट्रीय न्यूज़

खबरे देश प्रदेश की

चीफ एडिटर

राजू राठौड

9424525101,6260601991

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.