ट्रक ने ली एक मासूम की जान ट्रक ड्राइवर मौके से फरार
नेपानगर थाना अंतर्गत ग्राम नयाखेड़ा के अमीर पिता साबिर खान उम्र 28 वर्ष अपने खेत से नवलसिंह शक्कर फैक्टरी झिरी पहुचाने के लिए गन्ने का ट्रक भरवाकर ट्रक खेत के बाहर करके मेन रोड पर ट्रक ड्राइवर को रास्ता दिखाने हेतु ट्रक में कंडक्टर सीट पर बैठकर रास्ता दिखा रहा था,
उसी बीच ट्रक पलटी गया और मौके पर ही अमीर की मृत्यु हो गई,
ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया, मृतक के चाचा भी ट्रक के पीछे आ रहे थे,
जिसकी सूचना पर पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुकर मृतक शव को निकाल तथा पी एम के लिए भेजकर ,मर्ग कायम कर जांच में लिया गया,
ट्रक ड्राइवर के खिलाफ 304 भा द वि अप कायम कर ड्राइवर की तलाश जारी
मृतक के दो बच्चे हैं,
जानकारी नावरा चौकी प्रभारी एस आई राधेश्याम पवार
राष्ट्रीय न्यूज़
खबरे देश प्रदेश की
चीफ एडिटर
राजू राठौड
9424525101,6260601991
कोई टिप्पणी नहीं