सड़क पर डिलेवरी
बुरहानपुर म प्र सड़क पर डिलेवरी
बुरहानपुर में एक बार फिर मानवता शर्मसार होती नजर आयी, नही मिल सका गर्भवती महिला को जननी एक्सप्रेस का लाभ। नही पहुची समय पर जननी एक्सप्रेस जिससे महिला को तांगे से पहुचना पड़ा जिला अस्पताल, देरी की वजह से महिला ने अस्पताल के बाहर सड़क पर ही बच्ची को दिया जन्म। इलाज में देरी के चलते बच्ची की हुई मौत। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप।
- बुरहानपुर जिले में एक बार फिर मानवता शर्मसार होती नजर आयी, जहां गरीबों को योजना का लाभ मिलना तो दूर किसी तरह महिलाएं स्वयं के वाहन से अस्पताल पहुंचती हैं बावजूद महिला को अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिए जाने के कारण सड़क पर ही नवजात को जन्म दे देती है।
ऐसा ही एक मामला भोलाना की महिला के साथ नजर आया जहां जननी एक्सप्रेस को फोन लगाने के बाद भी नहीं पहुंची मौके पर, और महिला तांगे से अपने ही खर्च पर अस्पताल पहुंची जिसके बाद अस्पताल के बाहर
सड़क पर ही महिला का प्रसव हो गया इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन की आंख नहीं खुली और करीब 1 घंटे तक नवजात बच्ची और मां दोनों ही सड़क पर तड़पती रही। जिसके बाद चिल मिलाती धूप से बच्ची की मौत हो गई । इस संबंध में जब सिविल सर्जन डॉ शकील खान से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि जननी एक्सप्रेस का पूरा जिम्मा सीएमएचओ का है वहीं, सीएमएचओ विष्णुकांत खरे अपनी जवाबदारी से पूरी तरह पल्ला झाड़ते नजर आए और मामले की जांच करने की बात उनके द्वारा कही गई और पहले तो कहने लगे कि इस मामले की मुझे जानकारी ही नहीं है जिससे प्रतीत हो रहा है कि सीएमएचओ अपने कार्य के प्रति कितने जवाबदेह है।
राष्ट्रीय न्यूज़
खबरे देश प्रदेश की
चीफ एडिटर
राजू राठौड
9424525101,6260601991
कोई टिप्पणी नहीं