ऐसा वार्षिकोत्सव नई पहल का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया की देखने वालों के
आचार्य श्रीमती प्रतिभा दीक्षित द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के कमिश्नर
श्री पवन सिंह जी विशेष अतिथि विजय दीक्षित पूर्व महापौर डॉक्टर फिरोजा अली कायत भाई शुरू री पार्षद अमर
यादव रुद्रेश्वर इंडोले प्रोफेसर वीरेंद्र निर्झर एवं संतोष सिंह दीक्षित उपस्थित थे कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बहुत शानदार प्रस्तुति पेश कर मंत्रमुग्ध कर दिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पवन सिंह द्वारा सभी बच्चों के
उज्जवल भविष्य की कामना की गई बच्चों को नैतिक शिक्षा की ओर आकर्षित करते हुए अपने भविष्य के प्रति सच्चे मन से मेहनत करना चाहिए अभी उनका भविष्य
उज्जवल होगा आभार संस्था के सचिव कायत भाई किया गया
राष्ट्रीय न्यूज
खबरे देश प्रदेश की
चीफ एडिटर
राजू राठौड
9424525101,6260601991
कोई टिप्पणी नहीं