प्रयागराज थाना लालापुर में आज ऐतिहासिक सुपरनेसन बिदाई समारोह सब की आँखे हुई नम
प्रयागराज थाना लालापुर में आज ऐतिहासिक सुपरनेसन बिदाई समारोह सब की आँखे हुई नम
1982 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए लक्ष्मी प्रसाद बर्मा जो कि हर जगह अपने कर्तब्य को निर्वाह करते हुए हवलदार लक्ष्मी प्रसाद बर्मा यमुना नदी और पहाड़ के बीच बना लालापुर थाना जब सरकार ने 100 नम्बर प्रत्येक थाने में भेजना सुरु की उसी समय थाना लालापुर 100 नम्बर में हेड बनकर2017 में आए कुछ ही समय मे पूरे छेत्र में सबके प्रिय हो गए हमेसा सेवा में तत्पर रहने वाले दिवान लक्ष्मी प्रसाद बर्मा ऐसी याद छेत्र में छोड़कर जा रहे है जो कभी किसी को भूलेगा नही अपने घर पूरी सर्विस करके अपना स्वास्थ्य शरीर लेकर घर जाना ही बहुत बड़ी उपलब्धी है जो आज मिसाल पेश किए हमारे दिवान जी !
*लालापुर थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह* ने ऐसी बिदाई समारोह लक्ष्मी प्रसाद बर्मा की किये जो आज तक का मिसाल है कितने स्टाफ से गये अपने घर सुपरनेसन लेकिन किसी ने इतना सम्मान पूर्वक नही की बिदाई जो अभी तक के लालापुर थाने के इतिहास में पहली बिदाई *थाना अध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह* माला पहनाकर उनके घर परिवार बाल बच्चों के बारे में जानकारी लिए सप्रेम भेंट में छड़ी और साल देकर सम्मानित किए पूरा थाना स्टाफ महिला पुलिसकर्मी भी अपने बीच के स्टाफ के बिदाई समारोह में बढ़ चढ़ कर मिसाल पेश की बहुत ही बिहंगम बिदाई समारोह थाना लालापुर थाने की
इस समारोह में छेत्र के सम्मानित पप्पू सिंहपूर्व जेष्ठ ब्लाक प्रमुख जसरा बड़का शुक्ल नोडिहा आसीस मिश्रा प्रधान गोइसरा अतुल तिवारी आदि काफी लोग उपस्थित रहे //
अभिषेक मिश्रा की रिपोर्ट
राष्ट्रीय न्यूज़
खबरे देश प्रदेश की
चीफ एडिटर
राजू राठौड
9424525101,6260601991
कोई टिप्पणी नहीं