A description of my image rashtriya news पूर्व मंत्री अर्चना दीदी ने जन औषधि केंद्र का किया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

पूर्व मंत्री अर्चना दीदी ने जन औषधि केंद्र का किया

*पूर्व मंत्री अर्चना दीदी ने जन औषधि केंद्र का किया शुभारंभ, बुरहानपुर में जनता को मिलेगी सस्ती दवाईयां



बुरहानपुर। नवीन जिला अस्पताल के समीप भारतीय जन औषधि केंद्र का लोकप्रिय नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी‬ द्वारा ‬गरीबों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए उक्त योजना की


 शुरूआत की गई और इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जैनरिक दवाईयों को बाजार मूल्य से कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाता है।



श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि इससे जनता को इलाज में मदद मिलेगी। उन्हें बेहद सस्ती दर पर दवाएं मिल सकेंगी। यह योजना गरीबों के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार का तोहफा है। उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र की उपयोगिता जिला अस्पताल के पास होने से और बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक होने की जरूरत है और इस योजना के तहत सस्ता इलाज प्राप्त करना चाहिए। जैनरिक दवाईयां उसी कंटेंट की ब्रांडेड दवाईयों से 10 गुना कम दामों में उपलब्ध होती है, जिससे मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों को उपचार हेतु दवाईयां उनके बजट में उपलब्ध होगी।



श्रीमती चिटनिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग जन औषधि केन्द्र पर उपलब्ध सस्ती दवाइयां का लाभ उठाना चाहिए। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने प्रधानमंत्री मा.नरेन्द्र मोदी जो को इस योजना हेतु कोटि-कोटि धन्यवाद दिया और बुरहानपुर केन्द्र संचालक काका सूद को शुभकामनाएं प्रेषित की।




इस अवसर पर नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, जनपद पंचायत अध्यक्ष किषोर पाटिल, योगेष महाजन, संभाजीराव सगरे, सुधीर खुराना, रूद्रेष्वर एंडोले, षिवकुमार पासी, सुुभाष मोरे, किषोर कामठे, प्रभाकर महाजन, करण चौकसे, श्रीमती कविता मोरे, श्रीमती कविता सूर्यवंषी, श्रीमती सावित्री बत्रा, श्रीमती संगीता पगारे, दीपक महाजन एवं सतीष ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

राष्ट्रीय न्यूज़

खबरे देश प्रदेश की

चीफ एडिटर

राजू राठौड

9424525101,6260601991

दिनांक:- 31 जनवरी 2019

01

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.